जिले के पंपोर इलाके के कंडीजाल पुल के पास सोमवार दोपहर बाद आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए। हमला करने के बाद आतंकी मौके से भागने में सफल रहे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सोमवार दोपहर बाद पंपोर के कंडीजाल पुल के पास पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी तुरन्त मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसी बीच आतंकी भाग निकले। हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया है। तलाशी अभियान के दौरान राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। खबर लिखने तक तलाशी अभियान जारी था।
Previous Articleदिल्ली सरकार ने शुरू किया प्रदूषण के विरुद्ध अभियान
Next Article भारत एक साथ ‘टू फ्रंट वार’ के लिए तैयार : भदौरिया
Related Posts
Add A Comment