धनबाद: मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स में संशोधन को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजेगी। उन्होंने बताया कि 2014 में निगम क्षेत्र में एक ही तरह का टैक्स लिया जा रहा था। लेकिन अब 9 तरह का टैक्स लिया जायेगा। यह टैक्स सड़क के ऊंचाई के आधार पर तय किया गया है। निर्णय लिया गया है कि इस बाबत सरकार को संशोधन हेतू पत्र लिखा जाएगा। जिससे सरकार एक टैक्स का फिक्सेशन करके नगर निगम को आदेश पारित करें। मेयर बुधवार को निगम बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया को संबोधित करते हुए मेयर श्री अग्रवाल ने निर्धारित समयावधि में होल्डिंग टैक्स वसूलने में नाकाम रही कंसल्टेंसी रितिका एन्टरप्राइजेज पर कार्रवाई के संकेत दिये। मेयर ने कहा निगम क्षेत्र में लगभग 31 हजार लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा कराया है। और इसके लिए कंसल्टेंसी को डोर टू डोर जाकर एसएएफ फोर्म भरवाना और होल्डिंग टैक्स वसूलना था। लेकिन रितिका इसमें नाकाम रही है। जिस कारण नगर निगम के कार्यालय में लोगों की ऐसी भीड़ है कि संभालना मुश्किल हो गया है। और अभी मात्र 10% लोग ही टैक्स को जमा कर पाए हैं। इसलिए रितिका एजेंसी पर कार्यवाही हेतू भी सरकार को लिखा जाएगा। वहीं मेयर ने कोल बेयरिंग क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को होल्डिंग टैक्स में भविष्य में रियायत देने की संभावना जताया। ज्ञात हो कि कॉल बेरिंग क्षेत्र के पार्षदों ने इस टैक्स का बहिष्कार कर दिया था। औश्र गिनम कार्यालय का घेराव भी किया था। होल्डिंग टैक्स बगैर फाइन जमा कराने की तिथि को भी बढ़ाकर 21 फरवरी तक कर दिया गया।