जिले के टीटवाल इलाके के गुंडी शर्त गांव में सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ। बैग खोलने पर उसमें पांच 9एमएम की पिस्टल, 10 मैगजीन, 138 गोलियां और दो बिस्किट के पैकेट बरामद हुए।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार टीटवाल इलाके की पुलिस को गुंडी शर्त गांव में एक लावारिश बैग मिलने की सूचना मिली थी। मंगलवार की सुबह पुलिस ने सेना के 6जेएके राइफल की टीम के साथ मिलकर काले रंग के उस बैग को खोला तो उसमें पांच 9एमएम की पिस्टल, 10 मैगजीन, 138 गोलियां और दो बिस्किट के पैकेट बरामद हुए। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकियों की आशंका के चलते तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया है।