विजय कुमार सिंह
बेरमो। विपक्षी दलों के नेता हमारे बुजुर्गों पर अक्षम होने का आरोप लगा रहे हैं। हम पूर्वजों का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान ये बातें महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने कहीं। श्री सिंह ने क्षेत्र के युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र के नागरिकों ने 6 बार राजेंद्र बाबू को अपना प्रतिनिधि चुना। अगर राजेंद्र बाबू जनमानस की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे होते तो क्या जनता उन्हें छह बार चुनती। क्षेत्र के बुजुर्ग बता सकते हैं कि बेरमो में पूर्व में क्या स्थिति थी और राजेंद्र बाबू ने किस प्रकार क्षेत्र का विकास किया। पहले स्कूल की छत नहीं हुआ करती थी, उन्होंने भवन बनाया। कॉलेज बनाया और विकास के अन्य कार्य किये। इस बार बड़ी आशा से लोगों ने रिकार्ड मतों से उन्हें चुना था। लेकिन नियति के चक्र ने राजेंद्र बाबू को हम सबों से दूर कर दिया। मैं उनके अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा। कुमार जयमंगल ने चांपी, बांधडीह और भुचुंगडीह जैसे क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान परवेज अख्तर, मंतोष कुमार, विजय महतो, राजेश यादव, नकुल यादव, रमेश पंडित, राजेश साव, दीपक यादव, नीतेश ठाकुर, अयोध्या प्रजापति और अन्य उपस्थित थे।