दुमका के गुढ़ियारी से अजय शर्मा
दुमका उपचुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान चरम पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर जम कर आरोप लगा रहे हैं। दोनों आम लोगों को भरोसा दे रहे हैं कि अगर उनका उम्मीदवार जीता, तो इलाके का कायाकल्प हो जायेगा। गुरुवार को दुमका से 25 किलोमीटर दूर भुरकुंडा पंचायत के गुढ़ियारी गांव के फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र सरकार और राज्य में पूर्व की सरकार पर जम कर बरसे। हेमंत ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद भी आदिवासियों को उनका हक अभी तक नहीं मिल सका है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इलाके का विकास भी होगा।
उन्होंने हवाई जहाज से कोरोना ढोया, हमने लोगों को
हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र की सरकार हवाई जहाज से कोरोना ढोकर लायी और पूरे देश में फैला दिया। हमने देश के दूसरे हिस्सों में फंसे मजदूरों को हवाई जहाज से उनके घर तक पहुंचाया। जिनके पैरों में चप्पल थी, वे भी हवाई जहाज से ही झारखंड आये हैं। कोरोना में किस तरह से राज्य ने कम संसाधन में काम किया है, उसे पूरा देश जानता है।
जमीन पर कब्जे की थी मंशा
हेमंत ने कहा कि पूर्व की सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट से छेड़छाड़ की, ताकि जमीन पर कब्जा किया जा सके।
गरीबों के पेट पर मारी लात
हेमंत ने कहा कि गरीबों के 11.30 लाख राशन कार्ड पूर्व की सरकार ने डिलीट कर दिये, जबकि हमने नौ माह के अंदर 15 लाख राशन कार्ड बनवाया।
केंद्र की गलत नीतियों से बढ़ी महंगाई
सीएम ने कहा कि केंद्र की गलत नीति के कारण महंगाई आसमान छू रही है। प्याज और आलू लोगों के थाली से गायब होने की स्थिति में है। उन्होंने कृषि कानूनोें को गरीबों पर प्रहार बताया।
जेटेट पास अभ्यर्थियों से अन्याय नहीं होने देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा पूर्व की सरकार पांच साल तक जेपीएससी का रिजल्ट नहीं निकाल पायी। हमने कुछ ही दिनों में रिजल्ट दे दिया। पूर्व की सरकार की गलत नीति के कारण ही शिक्षक नियुक्ति का मामला लटक गया। सफल अभ्यर्थी मिलने आये थे। मैंने उन्हें भरोसा दिया कि सीएम की कुर्सी पर उनका भाई है। अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।
दुमका सीट छोड़ने की बात पर हुए भावुक
हेमंत ने कहा कि विपक्ष का बोरिया-बिस्तर समेट कर गुजरात पहुंचा दिया जायेगा। वह उस समय भावुक हो गये, जब उन्होंने बताया कि दुमका की सीट उन्होंने क्यों छोड़ दी। उन्होंने कहा कि बरहेट सिदो-कान्हू की जन्मस्थली और कर्मभूमि रही है। इसलिए उसे रखा। लेकिन ऐसा नहीं है। उनका ध्यान दुमका पर है। उन्होंने कहा कि दलितों, आदिवासियों या मुस्लिमों के साथ अन्याय हुआ, तो वह चट्टान की तरह उसका मुकाबला करेंगे।
सरकार मजबूत होगी
हेमंत ने कहा कि अगर दोनों सीटों पर गठबंधन जीतता है, तो सरकार और मजबूत होगी। उसे सीमेंट मिलेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष का हर व्यक्ति नौ माह में सत्ताधारी दल द्वारा कुछ नहीं करने की बात कहता है। झारखंड में 15 साल से अधिक भाजपा का शासन रहा, उसने क्या किया, इस पर कभी चर्चा नहीं करते। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे पैसे के बल पर ऊंट खरीदते हैं और फिर पांच साल तक लोगों को रुलाते हैं। हमारी भी टांग खींचने की कोशिश की जा रही है।
हमारे तीर-धनुष के साथ साजिश
हेमंत ने आरोप लगाया कि आदिवासियों की संस्कृति से जुड़े तीर-धनुष को भी भाजपा शिवसेना को देना चाह रही थी। इस तरह उसने हमारी संस्कृति से खिलवाड़ किया।
समर्थन देने का किया आग्रह
हेमंत ने कहा कि आदिवासियों को राजनीतिक रूप से भी जागरूक होना होगा। तीन नवंबर को सब कुछ छोड़कर पहले वोट देने का उन्होंने आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दुमका में बसंत सोरेन चुनाव मैदान में है और उसका चुनाव चिन्ह ‘तीर-धनुष’ इवीएम में पहले नंबर पर है। सभा को मंत्री आलमगीर आलम और झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने भी संबोधित किया।
भाजपा के लोग दिन में तारे देखने का काम कर रहे
बेरमो (विजय कुमार सिंह)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेरमो विधानसभा के उपचुनाव में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह के पक्ष में गुरुवार को सभा की। जरीडीह प्रखंड की बेलडीह पंचायत के पिपराडीह में आयोजित सभा में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग आजकल दिन में भी तारे देखने अजूबा काम कर रहे हैं। राज्य की जनता ने पूर्ण बहुमत से नयी सरकार बनायी है। इसको वे मात्र दो उपचुनाव के परिणाम से धाराशायी करने की बात कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा को जैसे झारखंड की सत्ता से दूर करने का काम यहां के निवासियों द्वारा किया गया, वैसे ही पूरे देश से लोग इनके प्रतिनिधियों को दूर करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अनाज के अभाव में एक भी व्यक्ति भूखे नहीं मरा, जबकि पूर्व सरकार में लोग हाथ में राशन कार्ड लेते हुए अनाज नहीं मिलने से भूखे मर जाते थे।