बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से अधिकाधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा, ” बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।” दरअसल, बिहार विधानसभा के लिए आज आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। राज्य के 15 जिलों की 78 सीटों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं। बिहार में पहले चरण की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को और दूसरे चरण की 94 सीटों पर 3 नवम्बर को वोटिंग हुई थी। चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को आएंगे।
बिहारः आखिरी दौर के चुनाव में प्रधानमंत्री ने की अधिक मतदान की अपील
Previous Articleसैन्य वार्ता में भारत-चीन के रिश्तों पर जमी बर्फ नहीं पिघली
Related Posts
Add A Comment