पश्चिम बंगाल में मतगड़ना के बाद कई जगहों पर हिंसा और उपद्रव के घटनाएं सामने आई। इस दौरान राज्य में कई जगहों पर झड़पे और दुकानों में लूटपाट के साथ टीएमसी समर्थकों पर बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के आरोप लगे। इन घटनाओं के मामले पर बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने टीएमसी पर ज़बरदस्त हमला बोला है।
चुनाव परिणामों के बाद हुई राजनीतिक हिंसाओं पर प्रवेश सिंह वर्मा ने ट्वीट करते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि TMC के गुंडो ने चुनाव जीतते ही हमारे कार्यकर्ताओं को जान से मारा, भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियाँ तोड़ी, घर में आग लगा रहें है। याद रखना TMC के सांसद, मुख्यमंत्री, विधायको को दिल्ली में भी आना होगा।
बीजेपी सांसद ने कहा, चुनाव में हार जीत होती है, मर्डर नहीं। टीएमसी के गुंडे बंगाल में जीत के बाद से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी को मिली जीत के बाद 2 मई को हुगली में हिंसा भड़कने की खबरें सामने आईं।
गौरतलब है कि 2 मई रविवार को बीजेपी ने एक पार्टी कार्यालय में आगजनी का वीडियो साझा किया है जिसमें बांस की बल्लियां और छत जलती हुई नजर आ रही हैं और परेशान लोगों को चिल्लाते हुए भागते देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर मृत व्यक्तियों की तस्वीरें और एक दुकान से कपड़े लूट कर भागते लोगों की फुटेज वायरल हो रही है। बीजेपी का दावा है कि उसके कम से कम छह कार्यकर्ता और समर्थक हमलों में मारे गए हैं जिनमें एक महिला भी शामिल है।