भुवनेश्वर, मई 5: ओडिशा सरकार ने मंगलवार को केंद्र से 30,000 ऑक्सीजन सिलेंडर, 5 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक, 30,000 ऑक्सीजन फेस मास्क और 100 वेंटिलेटर के अलावा विदेशों से मिली सहायता को आवंटित करने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को भेजे एक पत्र में ओडिशा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) प्रदीप कुमार मोहपात्रा ने 1000 पैरा मॉनिटर, 5 लाख एन 95 मास्क, 2 लाख पीपीई किट और 10 लाख दस्तानों भी मांग रखी हैं।
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने सोमवार को कोविड -19 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सहायता पर उदारीकृत नीति पर मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों की बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक के दौरान नीति आयोग ने विभिन्न देशों से मिली सहायता सामग्रियों के बारे में जानकारी दी थी। वहीं ओडिशा सरकार ने मंगलवार को विदेशी देशों द्वारा भेजी की गई सामग्री के आयात की सुविधा के लिए जीएसटी के विशेष आयुक्त, हरिकेश मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जैसा कि केंद्र द्वारा तय किया गया है कि ऐसी निर्दिष्ट वस्तुओं को सीमा शुल्क और जीएसटी से छूट दी जाएगी।अधिकारी बिना टैक्स चुकाए ओडिशा भेजने में मदद करेंगे।
जानिए कहां से कितनी मदद मिली
जानकारी के मुताबिक अब तक 30 अप्रैल को ब्रिटेन से 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और आयरलैंड से 700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स आए हैं। फिर 2 मई को अमेरिका से एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की दूसरी खेप और उज्बेकिस्तान से 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स भारत पहुंचे। बता दें कि विदेशों से अब तक 5500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, 3200 ऑक्सीजन सिलेंडर और एक लाख 36 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारत को सहायता मिल चुकी है।