इजरायल और फिलिस्तीन के बीच टकराव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ हमास इजरायल पर रॉकेट दाग रहा तो वहीं दूसरी तरफ इजरायल की ओर से एयरस्ट्राइक किया जा रहा है। यह सब फिलिस्तीन के दूसरे हिस्से गाजा में हो रहा है। इजरायल के एयरस्ट्राइक में गजा की इकलौती कोरोना टेस्टिंग लैब तबाह हो गई है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस्लामिक समूह हमास के खिलाफ इजरायल की लड़ाई का असर आम लोगों पर पड़ रहा है, इजरायल की ओर से रिहायशी इलाकों में की गई बमबारी में अब तक 213 फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं। मरने वालों में 61 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इस हमले में 1400 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।
इजरायल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। हाल में हमास ने दक्षिणी एशकोल क्षेत्र में रॉकेट दागे, जिसमें एक कारखाने में काम करने वाले दो थाई नागरिकों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। इससे पहले हमास के रॉकेट की चपेट में आकर केरल की एक भारतीय महिला की भी जान चली गई थी, जो वहां नर्स का काम कर रही थी।
गाजा में इकलौती कोविड टेस्टिंग लैब तबाह होने से फिलिस्तीनियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गाजा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यहां पॉजिटिविटी रेट करीब 28 प्रतिशत है। कोरोना मरीजों का इलाज उन अस्पतालों में होता है, जिस पर 15 साल से इजरायल की नाकेबंदी है। इन अस्पतालों में मरीज भरे पड़े हैं।
गाजा की आबादी करीब 2 मिलियन बताई जाती है। इजरायल के एयरस्ट्राइक की वजह से गाजा के कई घर तबाह हो चुके हैं। हर दिन आसमान में आग के गोले, मलबे और काला धुआं दिखाई दे रहा है।इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हिंसक संघर्ष की शुरुआत 10 मई को हुई थी, जब गाजा पट्टी से हमास ने करीब 3500 रॉकेट दागे थे। लइसके बाद से इजरायल एयरस्ट्राइक के जरिए हमास पर हमला बोल रहा है।