जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने राज्य सरकार से घिसी-पिटी लकीर की जगह नयी रेखा खींचने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राज्य में हर स्तर के कर्मी एक निश्चित संख्या में हर साल रिटायर होते हैं। इनकी जगह नियुक्ति की अग्रिम योजना बने तो सरकार का मानव बल भी बरकरार रहेगा और योग्य युवा रोजगार भी पायेंगे। राज्य सरकार यह सिलसिला शुरू करने की हिम्मत करे।
पुरानी घिसी-पिटी लकीर की जगह नयी रेखा खींचे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं की सेवाएं आउटसोर्सिंग कंपनियों के जरिये ले रही है। इन्हें पगार कम मिलती है, वहीं इनकी सेवा आउटसोर्सिंग कंपनियों की मर्जी पर निर्भर है। सरकारी महकमे में रिक्तियां हैं, विज्ञापन हुए हैं। कईयों ने परीक्षा दी है, फिर नियुक्ति में देरी क्यों। कहा है कि सरकार 111 सेव लाइफ अस्पताल की जितनी गहन जांच कराना चाहती है, कराये पर इसे चलने दे। मेडिका की तरह इसे बंद नहीं होने दे। जनहित खासकर आदित्यपुर के हित में यह अस्पताल चलना चाहिए।