शुरू से ही यह आशंका जतायी जा रही है कि कोरोना चीन से आया है। जिसे लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया से लेकर हर मीडिया प्लैटफॉर्म में शुरू से ही आ रही है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन का नाम लेकर अपनी खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वह 90 दिनों के अंदर इस बात का पता लगाए कि कोरोना वायरस चीन से आया है या नहीं।
दो दिन पहले ही अमेरिका के चीफ वायरस विशेषज्ञ एंथनी फाउसी ने कहा था कि हम यह बात मानने को तैयार नहीं है कि कोरोना वायरस इंसानों द्वारा बनाया गया है।अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी जानना चाहते है कि आखिर कोरोना वायरस की उत्पत्ति कहा और कैसे हुई। इसलिए उन्होंने खुफिया विभाग को स्पष्ट निर्देश दे दिया है कि वह 90 दिनों के अंदर यह पता लगाएं कि आखिर कोरोना वायरस की उत्पत्ति कहां से या कैसे हुई है।बाइडेन ने अपने वक्तव्य में कहा है कि खुफिया विभाग को दोबारा से दोगुनी मेहनत कर सूचनाओं को एकत्र करनी होगी और इसका आकलन करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें यह रिपोर्ट 90 दिनों के अंदर मिल जानी चाहिए।
जो बाइडेन : क्या कोरोना वायरस चीन से आया है ? 90 दिन के अंदर पता लगाये खुफिया एजेंसी
Related Posts
Add A Comment