गर्मी की छुट्टी पूरी होने के साथ ही राज्यभर के अधिकांश स्कूल व कॉलेजों में ऑनलाइन शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। लेकिन अहमदाबाद के 30 से अधिक स्कूलों में अभी शैक्षणिक कार्य अटका है। इसका मुख्य कारण अहमदाबाद नगर निगम का अभी बिल्डिंग यूज़ परमिशन (बीयू) की अनुमति न देना। इसके अभाव में इन स्कूलों को सील किया गया है। साथ ही 10वीं और 12वीं की मार्किंग और रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया भी अटकी है।
सोमवार को कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर से ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत आज से हो गई है। स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। स्कूल शत-प्रतिशत स्टाफ के साथ काम कर रहे हैं। शिक्षा विभाग ने किसी बच्चे को स्कूल न बुलाने और नए निर्देश मिलने तक अनिवार्य ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का आग्रह किया है। हालांकि, नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बावजूद शहर के 30 से अधिक स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां ठप पड़ी हैं।
बताया गया है कि अहमदाबाद नगर निगम ने बीयू की अनुमति के अभाव में 30 से अधिक स्कूलों को सील कर दिया है। सुमन विद्यालय नारणपुरा के प्राचार्य हर्षितभाई पटेल का कहना है कि स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। साथ ही 10वीं और 12वीं की मार्किंग और रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया अटकी हुई है। वहीं बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने का काम भी अटका हुआ है।
इस मामले में राज्य के आचार्य मंडल के महासचिव विष्णुभाई पटेल ने सरकार से स्कूल को खोलने की अनुमति देने की मांग की है। निदेशक मंडल के अध्यक्ष भास्कर पटेल ने कहाकि प्रशासन को स्कूल के मालिक को 3 महीने या 6 महीने का समय देना चाहिए और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में नए स्कूल को मंजूरी देते समय संरचनात्मक अभियंता द्वारा स्थिरता प्रमाण पत्र जारी किया गया है तो निगम को प्रमाण पत्र मान्य रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीलबंद स्कूल वर्तमान छात्रों और अभिभावकों के हित में खोले जाने चाहिए।