लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एएलसी) पर स्थित गलवान घाटी में पिछले साल 15 जून को भारतीय सेना तथा चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प की पहली बरसी पर आज फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने गलवान के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस झड़प में चीनी आक्रमण का सामना करते हुए 20 भारतीय सैनिकों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी और पीएलए को भारी नुकसान पहुंचाया।
इस दौरान आयोजित किये गये एक श्रद्धांजलि समारोह में फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के सीओएस मेजर जनरल आकाश कौशिक ने लेह में प्रतिष्ठित युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि देश इन वीर सैनिकों का सदा आभारी रहेगा, जिन्होंने सबसे कठिन ऊंचाई वाले इलाके में लड़ाई लड़ी और राष्ट्र की सेवा में सर्वाेच्च बलिदान दिया।