बॉलीवुड के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने आज यानी 7 जुलाई की सुबह 7.30 बजे आखिरी सांस लेकर देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। एक्टर की मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक युग का अंत हुआ है। वेटरन एक्टर के चाहने वाले और मनोरंजन जगत के सितारे लगातार पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते देखे जा रहे हैं। इसी लिस्ट में अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) भी भावुक होकर दिलीप कुमार को ट्रिब्यूट देते देखे गए हैं।
सलमान खान (Salman Khan Instagram) ने दिलीप कुमार के निधन पर भावुक होते हुए उनके साथ की एक पुरानी तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है। साथ ही उन्होंने खास नोट में लिखा है,’भारतीय सिनेमा को दिलीप कुमार के रूप में बेस्ट ऐक्टर मिला और ऐसा ऐक्टर शायद ही कभी मिलेगा। रेस्ट इन पीस दिलीप साहब।’
दिलीप कुमार के आखिरी दर्शन के लिए उनके फैंस और मनोरंजन जगत के सितारे दिवंगत एक्टर के पाली हिल स्थित बंगले पर पहुंचे हैं। हाल ही में एक्टर शाहरुख खान, जॉनी लीवर, अनुपम खेर, धर्मेंद्र, विद्या बालन, शबानी आजमी और करण जौहर जैसे नामी हस्तियों को स्पॉट किया गया है। दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार करीब 5 बजे मुंबई के सांताक्रुज स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा।
दिलीप कुमार को ट्विटर के जरिए भी भारी मात्रा में श्रद्धांजलि दी गई है। सुनील शेट्टी, सनी देओल, प्रकाश झा, रितेश देशमुख, अजय देवगन, अक्षय कुमार, साउथ इंडस्ट्री के सितारे जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी और पाकिस्तानी दिग्गज भी एक्टर की मौत पर गमगीन होते देखे गए हैं। सलमान खान का पोस्ट भी इस बात का सुबूत देता है कि दिलीप कुमार को भुला पाना किसी के लिए मुमकिन नहीं होने वाला है।