पुलिस ने जिस फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है वह लोगों को लुभावने ऑफर देता था और लोगों की मेहनत की कमाई को उनके बैंक से मिनटों में खाली कर देता था। ऐसे एक नहीं बल्कि दो-दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है।
दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने जिन फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है उनमें से एक कॉल सेंटर रोहिणी तो दूसरा कॉल सेंटर गुरुग्राम में फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था।
यह फर्जी कॉल सेंटर लोगों को सस्ते फोन, लकी ड्रा और कुछ ऐसे ही ऑफर देते थे जिससे लोग आसानी से बैंकों की जमा पूंजी मिनटों में खो देते थे। यह कॉल सेंटर वाले लोग ज्यादातर विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस के मुताबिक इन दोनों फर्जी कॉल सेंटर ने ज्यादातर अमेरिका के लोगों को निशाना बनाया है।
पुलिस ने दिल्ली से फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में राम कुमार, श्याम कुमार और गोविंद को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने 21 अन्य लोगों को फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किया है। इस कॉल सेंटर से भारी संख्या में कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।
दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज 5 स्थित फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर भंडाफोड़ किया है। हरियाणा पुलिस ने छापेमारी के दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ कुछ लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद किए हैं।