उड्डयन मंत्री का पद संभालने के कुछ ही दिनों के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश को आठ नयी उड़ानों की सौगात दे दी। उन्होंने कहा कि बजट एयरलाइन स्पाइसजेट मध्य प्रदेश से 16 जुलाई से आठ नयी उड़ानें शुरू करेगी। मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि नये रूट ग्वालियर-मुंबई-ग्वालियर,ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर, जबलपुर-सूरत-जबलपुर अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद होंगे। सिंधिया ने आगे कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय विमानन उद्योग क्षेत्रीय संपर्क सेवा उड़ान को अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बता दें कि सिंधिया ने शुक्रवार को यहां राजीव गांधी भवन में मुख्यालय वाले मंत्रालय का कार्यभार संभाला। वह हरदीप सिंह पुरी का स्थान लेंगे, जिन्हें अब शहरी मामलों के मंत्रालय को बरकरार रखते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय मिला है। इसके अलावा, पूर्व सेना प्रमुख से नेता बने जनरल वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त), सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री भी हैं।
Related Posts
Add A Comment