बॉलीवुड अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक झरने के बीच स्थित माता खीर भवानी मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। बॉलीवुड अभिनेत्री यहां पर अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची थीं।
श्रीनगर शहर से 25 किलोमीटर दूर स्थित माता खीर भवानी मंदिर में तथा इसके आसपास इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
गांदरबल जिले के तुल्लामुल्ला गांव में माता खीर भवानी मंदिर कश्मीरी पंडितों का सबसे पवित्र मंदिर है।
देश के विभिन्न हिस्सों में बसे कश्मीरी पंडित हर साल 26 मई को आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव के दौरान खीर भवानी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं।