– कांग्रेसी भी आपस में भिड़े
नवांशहर। बंगा क्षेत्र शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के आगमन का किसानों ने कड़ा विरोध किया। किसानों ने तीन बैरिकेड्स तोड़कर मुख्य सड़क पर धरना दिया। हालांकि इससे पहले किसानों ने सिद्धू का विरोध नहीं करने का फैसला किया था।
लेकिन दस सदस्यीय समिति ने किसान विरोधी कानूनों के तहत बोलने का फैसला किया था। पुलिस ने भी किसानों को समझाने की कोशिश की, किसानों ने मना कर दिया। उससे पहले बंगा विधानसभा क्षेत्र के दो पूर्व विधायकों के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चौधरी मोहन सिंह, पूर्व विधायक हलका बंगा और चौधरी तरलोचन सिंह सुंध, पूर्व विधायक हलका बंगा के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते नजरआए। खटकड़ कलां के बाद सिद्धू जंडियाला होते हुए अमृतसर पहुंच गए हैं।