दुमका। खाना बनाने के बाद चूल्हे के समीप खाट में सो रही 42 वर्षीय सोनामुनी हेम्ब्रम की झुलसने से मौत हो गई है। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चापुड़िया गांव में बुधवार की है। पुलिस को इसकी जानकारी आज मिली है।
बताया गया है कि बुधवार की दोपहर महिला ने खाना बनाया और खाने के बाद चूल्हे के समीप खाट डालकर सो गई। इसी बीच खाट में आग लग गई और उसकी झुलसकर मौत हो गई। आज सुबह उसका पति घर आया तो पुलिस को सूचित किया। सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि मृतका के पति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। पति के बयान पर यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है।