रांची, 25 नवम्बर (हि.स.)। आजसू पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने गुरूवार को राज्यपाल रमेश बैस से मिलकर उनका ध्यान जेपीएससी की ओर से बरती गई अनियमितताओं की ओर आकृष्ट कराया। साथ ही उनसे इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। उन्होंने निर्दोष छात्रों पर की गई लाठीचार्ज और दर्ज की गई प्राथमिकी की भी जांच कर छात्रों को न्याय दिलाने की भी मांग की।
उन्होंने राज्यपाल से झारखंड में कुड़मी, कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल कराने, टीटीपीएस लालपनिया में बढ़ती जा रही अनियमितता के संबंध में पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर अविलंब कार्रवाई करने की अनुशंसा करने सहित 15 सूत्री मांगों पर चर्चा कर उनसे इस विषय पर हस्तक्षेप करने की मांग की। साथ ही वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान पर सकारात्मक कार्रवाई करने को लेकर राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया गया।