ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत आज से आगामी आगामी तीन दिनों तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहेंगे। वे यहां संघ के मध्यभारत प्रांत द्वारा लगाए गए चार दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) में शामिल होने आ रहे हैं। जो स्वयंसेवकों के बीच रहने के साथ ही 28 नवंबर तक अपने प्रवास के दौरान शहर में होनेवाले अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। डॉ. भागवत का आगमन शुक्रवार शाम को होगा। वह सीधे घोष शिविर सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम परिसर शिवपुरी लिंक रोड पर पहुंचेंगे।
संघ सरसंघचालक डॉ. भागवत के तीन दिवसीय दौरे को देखते हुए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. समीर गुप्ता का कहना है कि चिकित्सकों के अलग-अलग दल उसके प्रवास के तीनों ही दिन के लिए एंबुलेंस के साथ तैयार है। जिससे कि आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवा देने में कोई देरी ना हो सके। इसके साथ ही सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा द्वारा शिवपुरी लिंक रोड स्थित लिंक अस्पताल में आईसीयू को रिजर्व भी करवाया गया है।
वहीं, ग्वालियर विभाग संघचालक विजय गुप्ता ने बताया कि स्वर साधक संगम में मध्य भारत प्रांत के 31 जिलों के 550 से अधिक घोषवादक भाग ले रहे हैं। इस शिविर में रास्वसंघ के अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख सुनील कुलकर्णी तथा अखिल भारतीय सह शारीरिक प्रमुख जगदीश पूरे समय मौजूद हैं। स्वर साधक संगम शिविर की तैयारियां पिछले कई दिनों से जारी थीं। परिसर को भारतीय परिवेश के अनुरूप सजाया-संवारा गया है। यहां पर जगह-जगह रंगोलियां बनाई गई हैं। साथ ही दूधिया रोशनी भी की गई है।
उल्लेखनीय है कि यहां पर लगी प्रदर्शनी में चार श्रेणियां बनाई गई हैं, जिसमें परंपरागत एवं प्राचीन वाद्य यंत्रों का प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शन किया गया है। जिसमें कि इस ऐतिहासिक प्रदर्शनी में घोष की इतिहास यात्रा को एलईडी के माध्यम से डिजिटल तौर से भी दिखाया जा रहा है । यह प्रदर्शनी 28 नवंबर तक चलेगी, जिसे कि आमजन के लिए भी खोला गया है।