रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने फिर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। शुक्रवार को श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार बीपीएल परिवारों को पेट्रोल में 10 लीटर तक 25 रुपये सब्सिडी की योजना को आंकड़ों में उलझाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य में 60 लाख लोग खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में जिनके लिए केंद्र सरकार द्वारा आवंटित चावल गेहूं का वितरण भी यह सरकार सुनिश्चित नहीं करा पा रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोटा परमिट सिस्टम की पुरानी बीमारी है। श्री प्रकाश ने कहा कि सरकार भाजपा की लगातार मांग के वावजूद गरीबों को घटिया किस्म की धोती साड़ी खरीद कर बांट रही, छात्राओं को साइकिल खरीद कर देने का निर्णय ले रही, और पेट्रोल की सब्सिडी डीबीटी से बांट रही। यह दोहरी नीति सरकार की नीयत को उजागर करती है। श्री प्रकाश ने कहा कि गांव गरीब किसान का दैनिक जीवन डीजल के दामों में कटौती से आसान बनेगा। इसलिये राज्य सरकार अविलंब डीजल के दामों में कटौती करके आम आदमी को राहत पहुंचाये।