धनबाद। धनबाद में भाजपा के मौन धरना के दौरान शुक्रवार को अल्पसंख्यक युवक की पिटाई मामले में मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद हरकत में धनबाद पुलिस आ गयी है। पुलिस इस मामले में शामिल कई भाजपा कार्यकर्ताओं के घर में छापेमारी कर रही है। चार भाजपा कार्यकर्ताओं के गिरफ्तार होने की बात सामने आयी है। हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस ने अभी तक नहीं किया है।
बताया जा रहा है कि वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वारदात की वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि धनबाद में एक शख्स की पिटाई और उसे थूंक चटवाने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूरा विपक्ष हमलावर है। इस मामले में जांच कर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ने धनबाद के उपायुक्त को ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री की भाभी झारखंड मुक्ति मोर्चा की महामंत्री सीता सोरेन, कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है।