रांची नगर निगम की मेयर और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने कहा है कि झारखंड में कोयला माफिया एवं पुलिस-प्रशासन के गठजोड़ से बड़े पैमाने पर कोयला खदानों से कोयले की तस्करी की जा रही है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ छापेमारी कर अवैध रूप से कोयले की ढुलाई कर रहे कई ट्रकों को पकड़ा।
सांसद ने छापेमारी कर यह साबित कर दिया है कि किस प्रकार राज्य सरकार के शह पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से कोयले की चोरी की जा रही है। हेमंत सरकार के कार्यकाल में झारखंड की संपदा की लूट की जा रही है और पुलिस-प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कोयला माफिया प्रतिमाह करोड़ों रुपये के कोयले की चोरी कर बाहर की कंपनियों को बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या यही है हेमंत सरकार की विकास योजना। राज्य में बालू माफिया, कोयला माफिया और जमीन माफिया झारखंड की संपदा को लूट रहे है और हेमंत सरकार ने उन्हें लूट करने का छूट दे रखा है।