गिरिडीह। झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अब तैयारी में जुट गयी हैं। गिरिडीह में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में भीपंचायत चुनाव को लेकर आवाज उठी है। कांग्रेस नेताओं ने पंचायत चुनाव कराने की भी मांग की है। वहीं दूसरी ओर भाजपा, आजसू सहित अन्य पार्टियां भी पंचायत चुनाव जल्द से जल्द करावाने की मांग राज्य सरकार से लगातार करती रही हैं। बता दें कि भाजपा, आजसू, राजद, जदयू सहित अन्य पार्टियां पंचायत चुनाव को लेकर आये दिन बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही हैं। बैठकें कर रही हैं। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनायी जाने लगी है।
जानकारी के मुताबिक आयोग जल्द ही पंचायत चुनाव की तिथि घोषित कर सकता है। बताया जाता है कि आयोग के द्वारा 23 से 25 फरवरी तक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को सभी उपायुक्तों को पत्र भेज दिया है। आयोग के पत्र के अनुसार 23 फरवरी से 25 फरवरी तक निर्वाची पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जायेगी। इसे लेकर सभी जिलों के उपायुक्तों को तैयारी करने के लिए कहा गया है। बताया जाता है कि मई महीने में पंचायत चुनाव हो सकता है। हालांकि ओबीसी आरक्षण को लेकर पेंच भी फंस सकता है।
Previous Articleचारा घोटाला : लालू को पांच साल की सजा, 60 लाख रुपये का जुर्माना
Related Posts
Add A Comment