उत्तराखंड में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को ऋषिकेश में गंगा आरती की।
उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में जनता ने कांग्रेस को जीत का आशीर्वाद दे दिया है। एग्जिट पोल गलत साबित होगा और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इसके पहले उन्होंने प्रमुख पर्यवेक्षक और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की है कि मतगणना के पूर्व और बाद में क्या तैयारी करनी है।
बैठक में उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोड़ियाल, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपिका पांडेय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।