रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को खूंटी जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत सैयद रियाज अहमद को निलंबित करने का निर्देश दिया है। एसडीएम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही खूंटी जिले के एसडीएम (आईएएस) सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ हिमाचल प्रदेश से एकेडमिक टूर पर आयी आइआइटी की छात्रा ने यौन उत्पीड़न का एफआईआर दर्ज कराया था। इसके बाद सैय्यद रियाज अहमद को जेल भेज दिया गया।