रांची। जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड मामले में अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो गयी। अब मामले के आरोपियों का बयान जल्द दर्ज होगा। अभियोजन पक्ष ने केस के अनुसंधानकर्ता समेत 29 गवाहों का दर्ज कराया है। इस हत्याकांड का आरोपी मुनावर अफाक सरकारी गवाह बन गया है। जिसने मुख्य आरोपी डब्लू कुजूर, छोटू कुजूर समेत सभी आरोपियों के खिलाफ गवाही दिया है। बता दें की 30 मई 2022 को कमल भूषण की हत्या हुयी थी। रातू रोड स्थित गैलेक्सी मॉल के पास कमल भूषण पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी जिसमें उन्हें 5 गोलियां लगी थीं। घटना के बाद…
Author: admin
रांची। अपर न्याययुक्त पीके शर्मा की अदालत में आयकर रिटर्न नहीं भरने के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के भाई राजेश कोड़ा की अग्रिम जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई। अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि आठ मई निर्धारित की है। इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की गयी थी। मामले में अदालत ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जवाब दाखिल करने के लिए एक और मौका दिया था। राजेश कोड़ा की ओर से अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने पैरवी की। उल्लेखनीय है कि…
रांची। 13 साल पुराने जेपीएससी प्रथम एवं द्वितीय परीक्षा गड़बड़ी मामले में सीबीआइ ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। सीबीआइ ने केस नंबर आरसी 5/2012 एएचडीआर में सीबीआईकी विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। इसमें सीबीआइ ने 37 लोगों को आरोपी बनाया है। दरअसल, झारखंड में प्रथम और द्वितीय जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच का आदेश झारखंड हाइकोर्ट ने साल 2012 में सीबीआइ को दिया था। 13 साल से अधिक समय तक सीबीआइ ने मामले का अनुसंधान पूरी कर आरोप पत्र दाखिल किया है। हाइकोर्ट में भी चल रही है सुनवाई बता दें कि पिछले…
रांची। झारखंड हाइकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है कि एक नाबालिग लड़की को अलग-अलग स्थानों पर ले जाना प्रलोभन है, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत अपहरण के लिए दोषी ठहराया जायेगा। नाबालिग को उसके अभिभावकों की सहमति के बिना ले जाना या फुसलाना अपहरण के समान होगा। यह फैसला एक आपराधिक अपील में आया है, जिसमें आइपीसी की धारा 366ए के तहत अपीलकर्ताओं को दोषी ठहराने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गयी थी। पीड़िता की मां द्वारा दर्ज की गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआइआर) के मुताबिक,…
बोकारो। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीण जलापूर्ति योजना जैनामोड़ से जलापूर्ति शुरू कर दिया है। इस बाबत कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास राम प्रवेश राम ने बताया कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना जैनामोड़ में तकनीकी गड़बड़ी के कारण जलापूर्ति बाधित हो गई थी, जिसे दुरूस्त करा लिया गया है। ग्रामीण जलापूर्ति योजना जैनामोड़ से पुनः जलापूर्ति सेवा शुरू हो गई है। इससे जरीडीह प्रखंड के तातरी उत्तरी, दक्षिणी, खुटरी, जैना, टांड़ मोहनपुर, बांधडीह उत्तरी, दक्षिणी आदि पंचायतों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
रांची। रांची लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने पहुंचे झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के उम्मीदवार देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने शनिवार को रांची समाहरणालय से गिरफ्तार किया है । रांची में विधानसभा घेराव मामले में पुलिस ने देवेंद्रनाथ को गिरफ्तार किया है। विधानसभा घेराव मामले में नगड़ी थाना केस संख्या 48/22 में दर्ज हुआ था। इस मामले में देवेंद्रनाथ महतो सहित कई अन्य के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। देवेंद्र महतो गुपचुप तरीके से आदिवासी पारंपरिक पोशाक पहनकर समाहरणालय पहुंचे थे। इस दौरान पहले से ही इंतजार…
देहरादून। पर्यटन विभाग उत्तराखंड ने आगामी चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन पंजीकरण सुविधा प्रारम्भ करने का निर्णय किया है। श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा आठ मई से ऋषिकेश और हरिद्वार में शुरू हो जाएगी। श्रद्धालु हरिद्वार में राही मोटल और ऋषिकेश में यात्रा पंजीकरण कार्यालय एवं ट्रांजिट कैम्प पर पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रत्येक धाम के लिए प्रतिदिन ऑफलाइन पंजीकरण की सीमा ऋषिकेश में 1,000 और हरिद्वार में 500 निर्धारित की गई है। श्रद्धालु चारों धामों की यात्रा के लिए पंजीकरण काउन्टरों पर अग्रेत्तर अधिकतम तीन दिवसों के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। पर्यटन विभाग ने तीर्थ…
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता, सबसे बड़े स्टार प्रचारक एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के तीन राज्यों झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वो सबसे पहले झारखंड में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद बिहार पहुंचकर मतदाताओं का आशीर्वाद लेंगे। शाम को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में रोड शो करेंगे। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनाव कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की आज झारखंड के पलामू में सुबह 11 बजे, और दोपहर 12ः45 बजे लोहरदगा…
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज गुजरात और दमन-दीव के चुनावी दौरे पर रहेंगे। शाह इस बार के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर दिन-रात एक कर रहे हैं। भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह व सहकारितामंत्री शाह के आज के चुनाव दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा10 किया है। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज सुबह सवा 11 बजे गुजरात की छोटा उदयपुर लोकसभा सीट में चुनाव…
कोडरमा। कोडरमा गया रेलखंड स्थित गझंडी स्टेशन के पास एक ऑन ड्यूटी लोको पायलट की राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गयी। शनिवार सुबह करीब 4.30 बजे गझंडी स्टेशन के पास एक लोको पायलट पंकज कुमार सिंह का डेड बॉडी पाया गया। इस संबंध में साथ कार्यरत गोपाल कुमार ने बताया कि मृतक लोको पायलट पंकज कुमार सिंह और उनकी, दोनो की ड्यूटी साथ में थी। बैंकर को गझंडी के लोको बफर में खड़ा करने के बाद समय 04.31 बजे जब ट्रैक पकड़ कर जा रहे थे तो डाउन लाइन से गुजर रही गाड़ी संख्या 20840 न्यू…
रांची। आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार, गुलशन कुमार और माहताब आलम शामिल है। इनके पास से दो देशी पिस्टल, 21 गोलियां, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एटीएस के एसपी ऋषभ कुमार झा ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गैंगस्टर अमन साहू के गिरोह के तीन अपराधी पतरातू के सांकुल एवं जयनगर के आसपास छुपकर रह रहे हैं । वर्तमान में अमन साहू गिरोह के सक्रिय अपराधी हैं और इनके जरिये कई स्थानों पर फायरिंग…