उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सोशल मीडिया पर बर्थडे पार्टी मनाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर किया है. पुलिस बर्थडे ब्वॉय और उसके साथियों की तलाश कर रही है. यह बर्थडे कोई आम बर्थडे नहीं था. इसमें तलवार और तमंचे के साथ बर्थडे पार्टी मनाई गई. 19 केकों को तलवार से काटा गया. इस बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला थाना गांधी पार्क क्षेत्र बोनेर का बताया जा रहा है. तलवार से काट रहा है युवक 19 केक दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुये…
Author: sonu kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टीकाकरण को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक सशक्त माध्यम बताया और कहा कि बड़े पैमाने पर इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयास निरंतर जारी हैं। राज्यों और जिलों के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों पर बहुत ध्यान देना होगा। टीकाकरण कोविड से लड़ाई का एक सशक्त माध्यम है, इसलिए इससे जुड़े हर भ्रम को हमें मिलकर दूर करना है उन्होंने कहा कि जब जिला कोरोना को हराएगा तभी…
भारतीय वायु सेना के IL-76 ने गुजरात के जामनगर से दुबई (AI मकतूम) के लिए 3 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को एयरलिफ्ट किया. डिफेंस विभाग ने इस बात की जानकारी दी. भारत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है और कई राज्यों के अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी है. इस बीच कई देश भारत की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं भारत में, C-17s ने सुलूर से रांची के लिए 3 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को एयरलिफ्ट किया गया. अन्य C-17s 4 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर विजयवाड़ा से भुवनेश्वर, 6 हैदराबाद से भुवनेश्वर, 4…
नारदा स्टिंग टेप मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों और एक विधायक तथा एक पूर्व नेता को सोमवार देर रात कोलकाता में प्रेसीडेंसी करेक्शनल होम ले जाया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में बताया। मंत्री सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हकीम, तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा और पूर्व नेता शोभन चटर्जी को चिकित्सकीय जांच के बाद निजाम पैलेस स्थित सीबीआई के दफ्तर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल ले जाया गया। जेल के भीतर ले जाते समय इन चारों नेताओं के परिजन जेल के बाहर मौजूद…
रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक-वी ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ CoWin कोविड-19 टीकाकरण मंच पर अपनी शुरुआत की. बता दें, अपोलो हॉस्पिटल और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने सोमवार को कहा कि उन्होंने स्पुतनिक- वी के साथ कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने के लिए आपस में गठजोड़ किया है. एक बयान के मुताबिक टीकाकरण कार्यक्रम के पहले चरण की शुरुआत अपोलो के केंद्रों में सोमवार को हैदराबाद में और इसके बाद मंगलवार (18 मई) को विशाखापत्तनम में होगी. इसके बाद टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और पुणे में किया जाएगा. अपोलो हॉस्पिटल की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता…
कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में अब महामारी की रफ्तार थम गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मास्क हटाकर इसका एलान कर दिया। इसके बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को पहली बार घोषणा की कि वे दुनिया के अन्य देशों को 20 मिलियन यानी दो करोड़ कोरोना वैक्सीन भेजेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने इसकी जानकारी दी। प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन पहले ही जॉनसन एंड जॉनसन की छह करोड़ वैक्सीन देने की योजना बना चुके थे। अब इसमें फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन भी शामिल की…
प्लाज्मा थेरपी को चिकित्सीय प्रबंधन दिशा-निर्देशों से हटा दिया गया है. इस संबंध में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी दी है. प्लाज्मा थेरपी बीमारी की गंभीरता या मौत की संभावना को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पहले शनिवार को सूत्रों ने बताया था कि कोविड-19 संबंधी आईसीएमआर की राष्ट्रीय कार्यबल की बैठक में सभी सदस्य इस पक्ष में थे कि कोविड-19 के वयस्क मरीजों के उपचार प्रबंधन संबंधी चिकित्सीय दिशा-निर्देशों से प्लाज्मा पद्धति के इस्तेमाल को हटाया जाना चाहिए क्योंकि यह प्रभावी नहीं है और कई मामलों में इसका अनुचित रूप से इस्तेमाल…
अमेरिका की संस्था ‘सेंट्रल फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने 13 अप्रैल को कहा था कि कोरोना की दोनों डोज लेने वाले लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं, सीडीसी ने यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों को दो हफ्ते बाद पूरा वैक्सीनेट माना जाएगा. सीडीसी की इस सलाह ने वैज्ञानिकों सहित कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. हालांकि सीडीसी ने कहा कि उनकी यह एडवाइजरी उन तमाम स्टडीज और रिसर्च के रिजल्ट पर आधारित है, जिनमें पाया गया है कि वैक्सीन लेने के बाद बहुत कम लोग कोरोना…
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर घरेलू बाजार में फिर देखने को मिला है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर इजाफा किया है। इसी के साथ मंगलवार को पेट्रोल 29 पैसे और डीजल भी 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 92.85 रुपये, 99.14 रुपये, 94.54 रुपये और 92.92 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 83.51 रुपये, 90.71 रुपये, 88.34 रुपये और…
देश में भले ही कोरोना के दैनिक मामलों से राहत मिल रही हो लेकिन मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.63 लाख से ज्यादा मामले सामने आए लेकिन पहली बार देश में 4329 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों का ये अबतक का रिकॉर्ड आंकड़ा है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 4,22,436 मरीज ठीक होकर घर गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक देश में 2,78,719 मरीजों की जान जा चुकी है।
अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा किए गए नए शोध के अनुसार भारत में पहली बार पहचाने गए दो कोरोना वायरस वेरिएंट के खिलाफ फाइजर और मॉडर्ना कोविड वैक्सीन प्रभावी हैं. यह लैब-आधारित स्टडी एनवाईयू ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन और एनवाईयू लैंगोन सेंटर द्वारा की गई थी. स्टडी में पाया गया कि फाइजर और मॉर्डना कंपनी की वैक्सीन कोरोना से लड़ने में पूरी तरह कारगर है. इन दोनों कंपनियों की वैक्सीन लेने के बाद संक्रमण से बचा जा सकता है. शोधकर्ताओं ने बताया कि ‘फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन कोविड-19 से लड़ने में कारगर है. इन दोनों कंपनियों की वैक्सीन से लोगों को कोरोना वायरस…