मुंबई। सिंधुदूर्ग जिले में स्थित राजकोट किले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार जयदीप आप्टे को पुलिस की टीम ने बुधवार रात को कल्याण से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को सुबह मालवण पुलिस स्टेशन की टीम जयदीप आप्टे को लेकर मालवण पहुंची है और आरोपित को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। राजकोट किले में स्थापित शिवाजी महाराज की प्रतिमा 26 अगस्त को ढह गई थी। इस प्रतिमा का निर्माण कल्याण के मूर्तिकार जयदीप आप्टे ने किया था। जयदीप आप्टे पर शिवाजी महाराज की मूर्ति में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप है।…
Author: shivam kumar
पुलवामा। नाका पार्टी पर हमले की साजिश को नाकाम कर गुरुवार काे पुलिस ने करीमाबाद क्रॉसिंग पर चेकिंग के दौरान आतंकियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथगोला बरामद किया गया है। आरोपित की पहचान करीमाबाद निवासी अरसलान अहमद शेख के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ने नाका पार्टी पर ग्रेनेड फेंकने की योजना बनाई थी। समय रहते पुलिस की कार्रवाई ने हमले को विफल कर दिया। पुलिस ने थाना पुलवामा में धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम और यूएपीए अधिनियम की धारा 18, 23 के तहत मामला दर्ज किया है…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शिक्षकों का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर हर साल देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह एक्स हैंडल पर लिखा, ”शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं। यह युवा दिमाग को आकार देने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है। डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।” इसके अलावा, शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश भर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने…
नई दिल्ली। देश को मानसून की बारिश से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार और हरियाणा समेत कई राज्यों में आज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने कहा है कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। दोनों राज्यों में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमानके मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के आसार हैं। इससे एक दिन पहले भी दिल्ली में झमाझम बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट आई है।…
सिंगापुर। सिंगापुर और भारत ने व्यापार संबंध बढ़ाने पर सहमत होते हुए आज समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच इनका आदान प्रदान किया गया। सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अब से कुछ देर पहले इस बारे में एक्स हैंडल पर यह जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ” मेरे मित्र प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ चर्चा आज भी जारी रही। हमारी बातचीत कौशल, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, एआई और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही। हम दोनों व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने की आवश्यकता…
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी से ओली ने बैठक से इतर मुलाकात करने की इच्छा जताते हुए आग्रह किया है। संसद की अंतरराष्ट्रीय संबंध समिति के समक्ष विदेशमंत्री राणा ने कहा कि इसके लिए काठमांडू से लेकर दिल्ली तक प्रयास किया जा रहा है। विदेशमंत्री राणा ने कहा कि नेपाल के विदेश मंत्रालय ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास को इसके लिए आधिकारिक पत्र भेजा है। दिल्ली में नेपाली दूतावास के अधिकारी भी भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के…
-अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन एफ किर्बी का बाइडेन और मोदी की टेलीफोनिक बातचीत पर अहम टिप्पणी वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन एफ किर्बी ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को समाप्त करने की हर पहल का व्हाइट हाउस स्वागत करेगा। किर्बी ने साफ किया कि इस संबंध में अमेरिका ऐसे हर देश का स्वागत करता है जो यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने में मदद करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल में रूस की यात्रा…
सिंगापुर। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज सिंगापुर की संसद में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई है। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर चार सितंबर को सिंगापुर पहुंचे। यह उनकी सिंगापुर की पांचवीं और 2018 के बाद पहली यात्रा है। संसद भवन परिसर में स्वागत के बाद उनकी लॉरेंस वोंग से मुलाकात होनी है। इस दौरान दोनों नेता कई समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान करेंगे। वो राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से भी मुलाकात करेंगे। कल सिंगापुर में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में श्री टेमासेक…
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को हरे निशान पर खुला। घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 144.72 अंक और 45.80 अंक बढ़ कर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, शेयर बाजार में जारी यह तेजी ज्यादा देर तक टिकी नहीं रह सकी, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी है। खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 106.29 अंक यानी 0.13 फीसदी लुढ़क कर 82,246.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 23.75 अंक…
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में गिरावट जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 73 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। देश में आज सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के चौथे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.26 डॉलर यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 72.96 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.27 डॉलर यानी 0.39 फीसदी फिसलकर 69.47 यूएस डॉलर प्रति…
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भोजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। नीतीश कुमार जिले को 56.29 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। जिले के बखोरापुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 41 करोड़ 63 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और 15 करोड़ 66 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही सात करोड़ 58 लाख की राशि विभिन्न लाभुकों के बीच वितरित करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री का हवाई मार्ग से आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। अब पटना से सड़क मार्ग से पहले आरा जीरो माइल और फिर…
