रांची। झारखंड के सीनियर आईएएस विनय कुमार चौबे को बड़ा झटका लगा है। एसीबी की टीम ने उन्हें शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार सुबह एसीबी की एक टीम तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे के आवास पहुंची और उन्हें गाड़ी में बिठाकर एसीबी ऑफिस लाया गया। फिर शुरु हुआ पूछताछ का सिलसिला। शाम होने से पहले पूर्व संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को भी पूछताछ के लिए बुला लिया गया। इसी बीच मेडिकल टीम के एसीबी दफ्तर पहुंचने से साफ हो गया था कि कोई बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। शाम 4।30 बजे के करीब…
Author: shivam kumar
रांची। भाजपा ने झारखंड में 21 मई को होने जा रही ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) की पहली बैठक से किनारा करने का निर्णय लिया है। पार्टी का आरोप है कि राज्य सरकार आदिवासी हितों की रक्षा नहीं कर रही है और टीएसी सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया को दरकिनार किया गया है। बीजेपी का आक्रामक रुख नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पांचवीं अनुसूची के तहत राज्यपाल को टीएसी सदस्यों की नियुक्ति का अधिकार है, लेकिन मौजूदा सरकार ने इस प्रक्रिया को दरकिनार कर दिया है। वहीं चंपाई सोरेन की अगुवाई में बीजेपी नेताओं ने यह फैसला लिया है…
रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 110 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की नयी तारीखें घोषित कर दी हैं। अब यह इंटरव्यू 22 से 25 मई तक आयोजित किया जायेगा। अभ्यर्थी अपनी जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 73 अभ्यर्थियों के आवेदन खारिज कर दिये गये हैं, जिनका कारण अनुभव की अनिवार्यता पूरी न करना, न्यूनतम आयु सीमा से कम होना और अन्य तकनीकी या दस्तावेज संबंधी खामियां हैं। केवल वही अभ्यर्थी इंटरव्यू में बैठ सकते हैं, जिन्होंने…
रांची। खेल निदेशालय द्वारा रांची जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नये खेल प्रशिक्षकों की बहाली प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी। इस संबंध में प्राप्त लगभग 70 आवेदनों में से 13 उम्मीदवारों की प्राथमिक सूची तैयार कर ली गयी है, जिसे अंतिम मंजूरी के लिए खेल विभाग को भेजा गया है। प्राथमिक सूची में पांच महिला प्रशिक्षकों के नाम भी शामिल हैं, जिससे महिलाओं की भागीदारी को भी बढ़ावा मिलेगा। महिला प्रशिक्षकों की नियुक्ति से खेल जगत में महिलाओं की भूमिका को और मजबूत किया जा सकेगा। नियुक्ति प्रक्रिया और मानदेय चयनित प्रशिक्षकों को सुपर स्किल्ड स्तर का…
रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने सरना धर्म कोड के मुद्दे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह दोनों दल आदिवासी समाज को गुमराह कर रहे हैं और अब इस मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहाकर आंदोलन का नाटक कर रहे हैं। प्रतुल शाहदेव ने बताया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार के दौरान, तत्कालीन आदिवासी कल्याण मंत्री वी। किशोर चंद्र देव ने 11 फरवरी, 2014 को पत्रांक संख्या 16012/19/2013/(पीसी एंड वी) के माध्यम से सरना धर्म कोड को अव्यवहारिक बताते हुए अस्वीकार कर दिया था।…
रांची। आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) की बैठक मंगलवार को करमटोली स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई। बैठक में कहा गया कि कुछ असंवैधानिक और गैर-मान्यता प्राप्त व्यक्ति और संगठनों की ओर से आदिवासी छात्र संघ के नाम पर चंदा वसूली और अवैध धन की उगाही कर रहे हैं। बैठक में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने कहा कि ऐसे संगठनों की ओर से झूठे कार्यक्रमों के आयोजन जैसी गतिविधियां सामने आयी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो आदिवासी छात्र संघ के नाम का उपयोग निजी स्वार्थ के लिए कर रहे हैं तो वे तत्काल चेत जायें। यह संगठन किसी…
रांची। झारखंड सरकार की ओर से बुलायी गयी टीएसी की बैठक का भाजपा की ओर से बहिष्कार करना यह बताता है कि संविधान परंपरा और आदिवासी अस्मिता का अपमान करना भाजपा की पुरानी आदत है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो भाजपा पत्थलगड़ी आंदोलन के दौरान निर्दोष आदिवासियों पर देशद्रोह का मुकदमा करती है। वही भाजपा सरकार पर आदिवासी हितों की उपेक्षा का आरोप लगाकर टीएसी का बैठक का बहिष्कार कर रही है। उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में लैंडबैंक के नाम पर आदिवासियों की जमीन कॉरपोरेट कंपनियों के हवाले करने…
रांची। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड के हजारों किसान अब भी अपने धान की कीमत का इंतजार कर रहे हैं। सरकार ने 72 घंटे में भुगतान का वादा किया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी किसानों को उनके फसल की कीमत नहीं मिली है। चुनाव से पहले सरकार ने प्रति क्विंटल 3100 रुपये में धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन अब वह भी जुमला साबित हुआ है। हेमंत सरकार ने अन्नदाताओं के साथ धोखा किया है। भुगतान में विलंब के कारण किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं। सीएम से कहा…
रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य के मौजूदा ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। सियासी गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। इससे पहले चंपाई सोरेन ने भी बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों से झारखंड की सियासत में एक नये अध्याय की शुरूआत होने की संभावना जतायी जा रही है। मरांडी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली मुलाकात मधु कोड़ा की यह मुलाकात बाबूलाल मरांडी…
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में वक्फ मामले की सुनवाई जारी है। केंद्र ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतरिम आदेश पारित करने के लिए सुनवाई को तीन चिह्नित मुद्दों तक सीमित रखा जाए। इन मुद्दों में अदालत द्वारा वक्फ, वक्फ बाई यूजर या वक्फ बाई डीड घोषित संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करने का अधिकार भी शामिल है। भारत के प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ से केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आग्रह किया कि वह पहले…
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल और आगे बढ़ा दिया है। उनका कार्यकाल अगले महीने समाप्त होने जा रहा था। मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने उनके कार्यकाल विस्तार को मंजूरी प्रदान की। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी तपन डेका को कश्मीर में आतंक विरोधी ऑपरेशन का विशेष अनुभव है। वे 2022 से निदेशक पद पर कार्यरत हैं। डेका खुफिया विभाग में कई तरह की भूमिकाएं निभा चुके हैं। आईबी देश की आंतरिक…