रांची। झारखंड विधानसभा का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता की। इसमें उन्होंने कहा कि बरहेट का रिजल्ट आपको चौंका देगा। कहा कि हेमंत सोरेन चुनाव हारने वाले हैं। उनके खिलाफ पूरे चुनाव के दौरान वहां बहुत नाराजगी देखने को मिली। मरांडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बरहेट में पैसे बांटे गये, हथियार के बल पर लोगों को धमकी दी गयी, ऐसी शिकायत मिलती रही। इसे लेकर चुनाव आयोग को हमने शिकायत की है। उन्होंने आगे कहा कि बरहेट में वोटरों के नाम हटाये जाने की भी खबर…
Author: shivam kumar
कहा- यह मौका पांच वर्षों में एक बार ही आता है, जब लोग अपनी पसंद की सरकार चुन सकते हैं, नागरिकों ने इसे सही समझा और अपनी जिम्मेदारी निभाई रांची। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के समाप्त होने के बाद बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने राज्य के नागरिकों का धन्यवाद किया और कहा कि इस बार झारखंड में परिवर्तन तय है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह संदेश साझा करते हुए कहा, झारखंड में इस बार परिवर्तन का माहौल है। मतदान के दौरान बीजेपी के प्रति रुझान साफ देखा गया है, और हम आश्वस्त हैं कि बीजेपी सरकार…
रांची। झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। घोर नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर वोट बहिष्कार का आह्वान किया था, लेकिन इस बार उन इलाकों में भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ। लोगों ने निर्भीक होकर मतदान किया। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार चलाये गये अभियान की वजह से इस बार नक्सली विधानसभा चुनाव में पोस्टरबाजी तक ही सिमटे रहे। भाकपा माओवादी सहित अन्य नक्सली संगठन भी किसी तरह की हिंसक घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाये। नक्सलियों की धमकी का नहीं दिखा असर इस बार के…
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूर्व सीएम और धनवार सीट से भाजपा कैंडिडेट बाबूलाल मरांडी की वोटिंग पर सवाल उठाया है। इस संबंध में गिरिडीह डीसी सह जिला निवार्ची पदाधिकारी को लिखित शिकायत भी की है। इसमें पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि 20 नवंबर को संपन्न हो रहे धनवार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा कैंडिडेट बाबूलाल मरांडी ने मतदान के दौरान अपनी तस्वीर खिंचवाई है और इसे सार्वजनिक भी किया है। यह पूरी तरह से आदर्श आचार संहिता के विरूद्ध है। एक मतदाता के तौर पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 का उल्लंघन है। गिरिडीह डीसी से अपील करते…
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 21 और 22 नवंबर को तेलंगाना का दौरा करेंगी। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति 21 नवंबर को हैदराबाद में कोटि दीपोत्सव-2024 में शामिल होंगी। राष्ट्रपति 22 नवंबर को हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और सांस्कृतिक महोत्सव लोकमंथन-2024 में उद्घाटन भाषण देंगी। लोकमंथन-2024 की थीम है- ‘लोक अवलोकन, लोक विचार, लोक व्यवहार और लोक व्यवस्था।’ लोकमंथन राष्ट्रवादी विचारकों और कार्यकर्ताओं की द्विवार्षिक राष्ट्रीय संगोष्ठी है।
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के नतीजे लगभग दो महीने की देरी के बाद 25 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीं, कॉलेजों के प्रतिनिधि के वोटों की गिनती का कार्य 24 नवंबर को होगा। डूसू चुनाव 2024-25 के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सत्यपाल सिंह ने बुधवार को एक बयान में कहा दिल्ली उच्च न्यायालय ने डीयू को 26 नवंबर या उससे पहले मतगणना करने का निर्देश दिया है, बशर्ते दीवारों आदि से सभी बैनर और पोस्टर आदि हटा लिये गये हों। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण करने पर पाया गया है कि कुछ स्थानों पर दीवारों पर पोस्टर आदि…
नई दिल्ली। सरकार यातायात ‘रडार’ उपकरणों के अनिवार्य सत्यापन तथा मुहर लगाने संबंधी नए नियमों को लागू करने की तैयारी में है। नए नियम का उद्देश्य देशभर में सड़क सुरक्षा में सुधार करना है। उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर वाहनों की गति मापने में इस्तेमाल होने वाले रडार उपकरणों के लिए नियमों को लागू करेगी। मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न परामर्श के दौरान प्राप्त सुझावों पर गौर किया गया और नियमों को शीघ्र ही अधिसूचित किया जाएगा। कानूनी माप विज्ञान प्रभाग…
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सोना आज लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ है। इस चमकीली धातु की कीमत में आज 700 रुपये से लेकर 760 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई है। इस तेजी के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 77,230 रुपये से लेकर 77,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना 70,810 रुपये से लेकर 70,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बना हुआ है। सोने की तरह ही आज चांदी भी 2,000 रुपये से अधिक उछल गया है,…
-वाणिज्य मंत्रालय ने एफटीए पर वार्ता की बहाली का स्वागत किया नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता की शुरुआत नए साल 2025 में फिर से शुरू होगी। ब्राजील के रियो-डी-जेनेरियो में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर के बीच हुई बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर की भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता फिर से शुरू करने की घोषणा…
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने से कुछ दिन पहले राज्य में उत्तर और दक्षिण जिलों के बीच क्षेत्रीय असंतुलन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के उत्तरी हिस्से में आर्थिक पिछड़ापन सरकार और जनता के बीच दूरी का कारण बन रहा है। राज्यपाल बोस ने कहा, “इन दो सालों में मैंने बंगाल को बेहतर समझा है। यह एक ऐसा राज्य है जो कला और संस्कृति पर विशेष ध्यान देता है। लेकिन यहां उत्तर बंगाल में क्षेत्रीय असंतुलन और आर्थिक पिछड़ापन देखने को मिलता है, जो प्रशासन और…
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि नियोजित शिक्षक जहां हैं, वहीं रहेंगे। सीएम के इस ऐलान के बाद स्पष्ट हो गया है कि नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने टीचर्स का दूसरी जगह पदस्थापन नहीं होगा। सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद राज्यभर में कुल 01 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों को सरकार ने राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के अधिवेशन भवन में बुधवार को 200 नियोजित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जबकि अन्य शिक्षकों को…
