रायपुर । छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (गुरुवार) कैबिनेट की पहली बैठक लेंगे। साय कैबिनेट की पहली बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी।इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार साय की पहली कैबिनेट की बैठक में मोदी की गांरटी और घोषणा पत्र में किए गए वादों पर भी चर्चा किया जाएगा।कई योजनाओं पर निर्णय और सभी सेक्रेटरी के साथ परिचयात्मक चर्चा होगी। ज्ञात हो कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने कैबिनेट की पहली बैठक में गरीबों को 18 लाख आवास, पीएससी की जांच सहित कुछ और बड़े…
Author: SUNIL SINGH
रांची राज्य के सरकारी शिक्षक स्कूलों में मौजूद शिशु पंजी को अपडेट करने के लिए स्कूल क्षेत्र में पड़ने वाले इलाकों में तीन से 18 वर्ष के बच्चों का सर्वे करेंगे। टोले-मुहल्ले में कितने बच्चे हैं। इनमें किस आयु वर्ग के कितने बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं, कितने बच्चे ड्रॉप आउट हैं और कितने बच्चों का एडमिशन स्कूल में नहीं है, इसे नोट किया जाएगा। हर साल नामांकन की स्थिति और ड्रॉप आउट दर की स्थिति से अवगत होने के लिए शिशु पंजी को अपडेट किया जाता है, ताकि स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की पहचान हो सके…
बशीरहाट । उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के धल्टिता गांव में बुधवार देर शाम ईंट भट्टे की चिमनी गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार ईंट भट्ठा ढहने के समय वहां काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। मलबे से दो शव निकाले गए जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में दो यूपी के फैजाबाद निवासी जेठूराम और राकेश कुमार शामिल हैं। तीसरे मृतक की पहचान स्थानीय हफीजुल मंडल के रूप में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार,…
नई दिल्ली । केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण हो रहा है। इस नए भारत में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए, उन्हें सुरक्षित और समान अवसर देने की दिशा में तेजी से काम हुआ है। देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री ने सात विषयों पर विशेष रूप से काम किया है। पहला उन्हें सुरक्षा दी गई, उन्हें संबल बनाने के साथ उनकी समृद्धि के लिए काम किया, आधी आबादी के अस्तित्व को स्वीकार करके उन्हें सुविधा उपलब्ध करना, महिलाओं…
भोपाल । मध्य प्रदेश के रहली से विधानसभा क्षेत्र नौ बार के विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल भार्गव गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे। राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल गोपाल भार्गव को सुबह 11 बजे प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद संसदीय कार्य विभाग विधानसभा सत्र बुलाने के लिए विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखेगा। सत्र की अवधि और तारीख तय करने के लिए विधानसभा सचिवालय राज्यपाल सचिवालय को प्रस्ताव भेजेगा, जहां से अनुमति के बाद सत्र की अधिसूचना जारी की जाएगी। सत्र में सभी विधायकों को प्रोटेम स्पीकर 16वीं विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद…
भोपाल । मध्य प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव ने आज (बुधवार) यहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। डॉ. यादव ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (बुधवार) 13 दिसंबर को शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री डा. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन समेत दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अपरान्ह 2.15 बजे भोपाल से रवाना होकर 3.20 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।प्रधानमंत्री मोदी…
नई दिल्ली । केन्द्रीय मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल ने कहा कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों में सबसे अधिक विकास हुआ है। पूर्वोत्तर राज्यों प्रधानमंत्री की गारंटी परिलक्षित हुई है। सोनोवाल ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में पूर्वोत्तर राज्यों को हमेशा उपेक्षित रखा गया। वहां न सड़कें थीं, न कोई इंफ्रास्ट्रक्टचर था। सिर्फ अशांति थी। कानून व्यवस्था चरमराई थी। लोग असुरक्षित महसूस करते थे। ठीक इसके उलट पिछले साढ़े नौ साल में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार ने वहां…
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। खड़गे ने संसद भवन परिसर में 2001 में हुए हमले के जांबाज वीरों की शहादत पर उन्हें बुधवार को श्रद्धांजलि देने के बाद एक्स पर लिखा -हम उनके अदम्य साहस को नमन करते हैं और सदैव उनके ऋणी रहेंगे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। भारत, आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से एकजुट है। कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे व पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित…
सीएम हेमंत सोरेन से आज मंगलवार को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) के ऑफिस नहीं गये. ईडी के अधिकारी सीएम से जमीन घोटाला मामले पूछताछ करने वाले थे. हालांकि इधर सीएम के आगमन को लेकर ईडी ऑफिस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे. गौरतलब है कि आपकी योजना, अपपकी सरकार, आपके द्वार’ के तहत सीएम का दुमका जाने का कार्यक्रम पहले से तय है. ऐसे में उनका ईडी कार्यालय पहुंचने को लेकर पहले से संशय बना हुआ है.
रांची । झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण संचालित करने के लिए जहां एक तरफ तैयारी पूरी की जा रही है। दूसरी ओर विपक्ष की ओर से सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी की गई है। इस शीतकालीन सत्र में छह कार्यदिवस होंगे, जिसमें सरकार की ओर से कई बिल भी सदन के पटल पर लाने की तैयारी की गई है। विधानसभाध्यक्ष ने 14 दिसंबर को शीतकालीन सत्र को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई है, जिसमें सदन की कार्यवाही को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ राज्य…