Author: Vinod Singh

रांची । सुखदेवगनर थाना क्षेत्र के रातू रोड स्थित लाह कोठी के पास बीते 11 दिसंबर को गोली लगने से घायल गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव की मौत हो गयी है। रिम्स में इलाज के दौरान गोपाल ने दम तोड़ दिया है। मालूम हो कि 11 दिसंबर को टायर कारोबारी गोपाल श्रीवास्तव को बाइक सवार अपराधी ने गोली मार दिया था। घटना के वक़्त गोपाल दवाई दुकान से दवाई खरीद रहा था। अपराधी ने पहले गोली मारा, फिर हाथापाई हुई तो चाकू से हमला किया था।

Read More