Author: azad sipahi desk
विकास दुबे एनकाउंटर केस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सरकार की तरफ से एडवोकेट तुषार मेहता ने बताया कि मुठभेड़ सही थी. हालांकि, कोर्ट की तरफ से ये भी कहा गया कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाने के लिए जिम्मेदार है और इसके लिए ट्रायल होना चाहिए था. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि जांच कमेटी में पूर्व SC जज और एक पुलिस अधिकारी हमारे होंगे.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच IIT-भुवनेश्वर और एम्स की एक स्टडी के नतीजे परेशान करने वाले हैं. इस स्टडी में दावा किया गया है कि मॉनसून और सर्दियों के मौसम में तापमान में गिरावट की वजह से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं
पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के एक रिपोर्टर को बिना मास्क लगाए रिपोर्टिंग भारी पड़ गई. वायरल वीडियो में एक निजी चैनल का रिपोर्टर पेशावर शहर में पेट्रोल की किल्लत पर रिपोर्टिंग करता हुआ दिख रहा है. इसी बीच एक बाइक सवार से उसने पेट्रोल की किल्लत को लेकर सवाल किया तो अंत में उसने जो जवाब दिया उससे रिपोर्टर एकदम से सन्न रह गया.
झारखंड में फोन टेप करने के लिए पुलिस अधिकारी किसी को भी कुछ भी बता देते थे। डोरंडा थाना में सीआइडी के डीएसपी रंजीत लकड़ा ने जो एफआइआर दर्ज करायी है, उससे पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के होश उड़ गये हैं। जांच के क्रम में जिन पुलिसकर्मियों के फोन टेप किये जाने और उनके बारे में की गयी अनुशंसा का पता चला है, वह पुलिस के लिए चिंतनीय है।
कुख्यात अपराधी अमन साव गिरफ्तार हो गया है। उसे रांची के कांके थाना हाजत में रखा गया है और पूछताछ की जा रही है। इसके लिए तीन टीमें गठित की गयी हैं। सूत्रों के अनुसार अमन की गिरफ्तारी बिहार के कटिहार जिले में हुई है। उसके साथ कुछ अन्य अपराधी भी पकड़े गये हैं। कुछ दिन पहले अमन रांची में रहनेवाले कोयला व्यापारियों को धमकी दे रहा था
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्रा और राज्य में आर्ट्स संकाय की इंटर टॉपर नंदिता हरिपाल को जमशेदपुर रोटरी क्लब में सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। रविवार को क्लब के सदस्यों ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की मौजूदगी में नंदिता को सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व विधायक के हाथों क्लब ने प्रशस्ति पत्र सहित 11 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि सौंप कर छात्रा नंदिता हरिपाल को सम्मानित किया।
समाज में हैवानियत इस कदर हावी हो गयी है कि अपनी हवस की आग को बुझाने के लिए हैवान साढ़े चार साल की मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शते। कुछ ऐसा ही मामला जोगता थाना क्षेत्र के श्याम बाजार (जोगता मोड़) में घटित हुआ। घटना की सूचना पाकर विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार, जोगता थाना प्रभारी जनार्दन राम एवं महिला पुलिस बल ने मामले को संज्ञान में लेकर बच्ची और उसके वस्त्र को मेडिकल जांच हेतु ले गयी।