New Delhi : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच IIT-भुवनेश्वर और एम्स की एक स्टडी के नतीजे परेशान करने वाले हैं. इस स्टडी में दावा किया गया है कि मॉनसून और सर्दियों के मौसम में तापमान में गिरावट की वजह से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. ये स्टडी IIT-भुवनेश्वर के विनोज वी, गोपीनाथ एन, लैंडू के और एम्स भुवनेश्वर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की बिजयिनी बी और बैजयंतिमाला एम द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी.

क्या कहती है स्टडी?
स्टडी के अनुसार, बारिश, तापमान में कमी और सर्दियों में मौसम ठंडा होने की वजह से कोरोना वायरस को और फैलने का मौका मिल सकता है. इस स्टडी का शीर्षक ‘भारत में COVID-19 का प्रसार और तापमान और सापेक्षिक आर्द्रता पर निर्भरता’ है. स्टडी में कहा गया है, ‘Covid-19 महामारी एक ऐसी हेल्थ इमरजेंसी है जो पहले कभी नहीं देखी गई. ये व्यापक पैमाने पर तेजी से फैल रहा है और इसकी वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था को झटका लगा है. 21वीं सदी के पिछली महामारियां (SARS-CoV-2, इन्फ्लूएंजा AH1N1) भी मौसम में बदलाव की वजह से ज्यादा फैली थीं.’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version