गुमला हाट से लौट रहे युवक की धारदार हथियार से कर दी हत्या, मामला दर्जBy azad sipahi deskFebruary 25, 20190गुमला थाना क्षेत्र के कलिगा बोको टोली निवासी गोसाईं उरांव की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी। इस संबंध में मृतक के पुत्र कृष्णा उरांव ने बताया कि गोसाईं कलिगा में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट गया हुआ था।