Browsing: 25-year-old girl committed suicide by setting fire

महुदा पुलिस अंचल के भाटडीह ओपी क्षेत्र के कुमारडीह निवासी तारापद धीवर की 25 वर्षीय पुत्री ने बदन में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरूवार रात्री करीब 2:00 बजे की है। घटना की खबर पाकर मुखिया संपत घोषाल वहां पहुंचे एवं घटना की सूचना भाटडीह ओपी को दिया। ओपी प्रभारी हेमन राम शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया।