धनबाद । महुदा पुलिस अंचल के भाटडीह ओपी क्षेत्र के कुमारडीह निवासी तारापद धीवर की 25 वर्षीय पुत्री ने बदन में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरूवार रात्री करीब 2:00 बजे की है। घटना की खबर पाकर मुखिया संपत घोषाल वहां पहुंचे एवं घटना की सूचना भाटडीह ओपी को दिया। ओपी प्रभारी हेमन राम शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लड़की बहुत मानसिक तनाव में रहती थी। कारण, मृतक लड़की तीन बहन व भाई में बड़ी थी। जिसमें एक बहन की शादी हो चुकी थी वहीं छोटी बहन की शादी सेट हो चुका था तथा लॉकडाउन के बाद होने वाला था। वह हमेशा बीमार रहती थी और दवा भी चल रहा था। जिसके कारण उसका शारीरिक ग्रोथ नहीं हुई थी। वहीं दुसरी ओर मृतक के पिताजी व भाई जो कोलकाता में मजदूरी करते थे। उसके पिताजी भी 16 मई से पीएमसीएच में क्वारेंटाइन में है तथा भाई घर में क्वारंटाइन में था। घर का आर्थिक स्थिती भी सही नहीं है । इसे भी एक कारण बताया जा रहा हैै।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version