Browsing: 3245 people positive

अभी कोरोना खत्म भी नहीं हुआ कि इस बीच चीन में एक नई बीमारी फैल गई है. इस बीमारी ने 3245 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इन सभी लोगों की जांच हुई थी, जिसके बाद लोग पॉजिटिव मिले. उत्तर-पश्चिम चीन के गांसू प्रांत के लान्झोउ में ये लोग इन नई बीमारी से संक्रमित हुए हैं. लान्झोउ वेटरीनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने दिसंबर में ही इस बीमारी के एंटीबॉडी की सूचना चीन की सरकार को दी थी.