Browsing: 65 thousand crores will be charged each pie at the Center: Hemant

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्र सरकार पर झारखंड का 65 हजार करोड़ रुपया बकाया है। जब तक एक-एक पाई वसूल नहीं हो जाती, वह चैन से नहीं बैठेंगे। सीएम ने इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने गुरुवार को कोल इंडिया द्वारा झारखंड सरकार को दिये गये ढाई सौ करोड़ रुपये का जिक्र करते हुए लिखा है कि कोल इंडिया लिमिटेड की तरफ से खनन के लिए ली गयी जमीन के एवज में ढाई सौ करोड़ रुपये का प्रथम भुगतान हुआ है।