रांची। मांडर विधायक बंधु तिर्की द्वारा विधानसभा मे आवाज उठाने के बाद 15 साल से न्यायालय के आदेश के बावजूद दूसरे के कब्जे में फंसे आदिवासी की जमीन को मुक्त कराया जा सका। पूर्वजों की खोयी जमीन के वापस आने से प्रसन्न आदिवासी भूस्वामी ने बंधु तिर्की के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके आवास बनहोरा में यह जानकारी दी। ब