विश्रामपुर के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के करकटा गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। युवक का शव उसके घर के पास ही एक गड्ढ़े से बरामद किया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।