Browsing: ACB team caught MNREGA JE taking red handed while taking bribe

सदर प्रखंड के मनरेगा जेई रवि राकेश को एसीबी की टीम ने शुक्रवार को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों उसके आवास से पकड़ा। बताया जाता है कि प्रखंड के बेलडांगा गांव के इसान शेख से तालाब निर्माण के फाइनल बिल को मापी पुस्तिका(एमबी)में चढ़ाने के एवज में जेई ने 30 हजार रुपये की मांग की थी। काफी चिरौरी करने के बावजूद रवि राकेश नहीं माना।