सदर प्रखंड के मनरेगा जेई रवि राकेश को एसीबी की टीम ने शुक्रवार को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों उसके आवास से पकड़ा। बताया जाता है कि प्रखंड के बेलडांगा गांव के इसान शेख से तालाब निर्माण के फाइनल बिल को मापी पुस्तिका(एमबी)में चढ़ाने के एवज में जेई ने 30 हजार रुपये की मांग की थी। काफी चिरौरी करने के बावजूद रवि राकेश नहीं माना।