Browsing: ACB will not be able to investigate on the orders of Lokayukta

झारखंड सरकार के एक फैसले का असर अब लोकायुक्त पर भी पड़ेगा। सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि एसीबी उसी मामले की जांच करेगी या पीइ दर्ज करेगी, जिसमें सरकार से अनुमति मिली हो। अब लोकायुक्त अगर किसी भी मामले की जांच का आदेश देंगे, तो वह जांच नहीं होगी। उसे भी सरकार को अनुमति के लिए भेज दिया जायेगा