Browsing: Adrika Ghosh of Jamshedpur becomes Jharkhand topper

आइसीएसइ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जमशेदपुर की अद्रिका घोष ने झारखंड में सबसे ज्यादा अंक हासिल किये हैं। जमशेदपुर के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा अद्रिका को सर्वाधिक 99.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। उसने झारखंड राज्य में टॉप किया है। झारखंड से साढ़े 16 हजार विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था।