रांची। आइसीएसइ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जमशेदपुर की अद्रिका घोष ने झारखंड में सबसे ज्यादा अंक हासिल किये हैं। जमशेदपुर के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा अद्रिका को सर्वाधिक 99.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। उसने झारखंड राज्य में टॉप किया है। झारखंड से साढ़े 16 हजार विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। दोनों ही परीक्षाओं में झारखंड की बेटियों ने परचम लहराया है। राजधानी रांची के स्कूलों में शत-प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कई परीक्षाएं स्थगित की गयी थीं। बाद में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया। रांची में आइसीएसइ के लगभग 15 स्कूल हैं, जहां से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में साढ़े सात हजार बच्चे शामिल हुए थे। देश भर में दसवीं में कुल 99.3 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, जबकि 12वीं में कुल 96.8 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।
री-चेकिंग के लिए 16 जुलाई तक आवेदन
बोर्ड ने कहा है कि जो विद्यार्थी वर्ष 2020 के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे उत्तर पुस्तिका की दोबारा चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। री-चेकिंग के लिए विद्यार्थी 16 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। दोबारा चेकिंग उन्हीं उत्तर पुस्तिकाओं की होगी, जिनकी लिखित परीक्षा हुई है।