Top Story केरल में मॉनसून लेट, चक्रवात को लेकर अलर्टBy azad sipahi deskMay 15, 20200मौसम विभाग ने केरल के तीन जिलों- अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की में शुक्रवार को यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें बिजली की गरज के साथ तेज रफ्तार हवाओं के चलने का अलर्ट जारी हुआ है। कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है।