बेरमो उपचुनाव में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। श्री सिंह ने बैदकारो पूर्वी पंचायत के डीवीसी बेरमो माइंस, चलकरी कॉलोनी, तीन नंबर कोल पट्टी आदि स्थानों में पहुंच कर जनआशीर्वाद मांगा।