Browsing: Arjun Rampal is spending time with daughters after returning to Mumbai

लॉकडाउन के दौरान एक्टर अर्जुन रामपाल करजत में फंस गए थे. हालांकि वे यहां अकेले नहीं थे. उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड गैब्र‍िएला और बेटा अरीक भी थे, लेकिन उनकी दोनों बेट‍ियां मायरा और माह‍िका मुंबई में रह थीं. अब लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद अर्जुन वापस मुंबई अपने घर लौट आए हैं. लंबे समय बाद अपनी बेट‍ियों से मिलकर अर्जुन बेहद खुश हैं.